Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php74/sess_7d4f624038bb97e907e3baf33802b41a, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/kbxmjwdb/public_html/Lifeart/wp-content/plugins/automatic-youtube-video-posts/vendor/ternstyle/wordpress/src/class/wordpress.php on line 53

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php74) in /home/kbxmjwdb/public_html/Lifeart/wp-content/plugins/automatic-youtube-video-posts/vendor/ternstyle/wordpress/src/class/wordpress.php on line 53
Sunidhi Chauhan B’Day | महज 4 साल की उम्र से शुरू की थी गायकी - Life art
Sunidhi Chauhan B’Day

Sunidhi Chauhan B’Day | महज 4 साल की उम्र से शुरू की थी गायकी

Sunidhi Chauhan B’Day : सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। सिंगर ने मेहनत और टैलेंट के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सुनिधि को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था। महज चार साल की उम्र से ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था। सुनिधि आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट (Sunidhi Chauhan Birthday) कर रही हैं। 14 अगस्त 1983 में दिल्ली में जन्म लेने वाली सुनिधी आज हिंदी सिनेमा की पॉपुलर सिंगर हैं। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से-

Sunidhi Chauhan B’Day
Sunidhi Chauhan B’Day

सुनिधि ने अपने करियर की शुरुआत चार साल की छोटी उम्र से की थी। उनके पिता भी एक थिएटर आर्टिस्ट थे, इसलिए वह छोटी उम्र से ही सुनिधि स्टेज शोज करने लगी थीं। इसके अलावा वह मंदिरों में भी गाया करती थीं। 12 साल की उम्र में सुनिधि ने मुंबई आकर सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो मेरी आवाज सुनो में हिस्सा लिया और उस शो की विनर भी बनीं, जिसके लिए उन्हें ‘लता मंगेशकर ट्रॉफी'(Lata Mangeshkar Trophy) से सम्मानित किया गया था।


जानकारी के लिए बता दें कि सुनिधि एक टैलेंटेड सिंगर होने के साथ साथ एक वेल वर्सड फैसन आइकन भी हैं। 16 साल की उम्र में सुनिधि फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा की फिल्म मस्त में गाने का मौका मिला। खास बात यह है कि सिंगर की आवाज में गाए गए उस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए थे। इसके अलावा सिंगर को रुकी-रुकी सी जिंदगी के लिए 2 फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था।


बता दें कि सुनिधि का असली नाम ‘निधि चौहान’ (Sunidhi Chauhan Real Name) है। हालांकि मशहूर संगीतकार कल्याण जी के अकेडमि से निकलने वाले सभी लोगों के नाम ‘स’ से ही शुरू होते थे, इसलिए सिंगर निधि से सुनिधि बन गई। सिंगर अब तक अपने करियर में 3000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं। हिंदी के अलावा वह मराठी, कन्नड, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, बंगाली और असमी में भी गाने गाए हैं।


सुनिधि अपनी सिंगिंग को लेकर जितनी फेमस हैं, उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। सिंगर ने 18 साल की उम्र में खुद से 14 साल बड़े फिल्म डायरेक्टर बॉबी खान (Bobby Khan) से शादी की थी, लेकिन 1 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। शादी टूटने के 9 साल के बाद एक बार फिर उन्होंने खुद से 14 साल बड़े म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक (Hitesh Sonik) से शादी रचाई। दोनों बचपन के दोस्त है। 1 जनवरी 2018 को सिंगर ने बेटे तेघ सोनिक को जन्म दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अरबाज खान और शूरा खान की शादी: खास तस्वीरें और अनदेखी बातें Umang Police Event: दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का स्टाइलिश अंदाज़, नज़र आई ये खास जोड़ी बॉबी जीन कार्टर का असमय निधन: सिंगर आरोन कार्टर की बहन की अचानक मौत से फैंस हुए दुखी Salaar: दिन 1 कलेक्शन – बॉक्स ऑफिस में साल 2023 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए हुआ बड़ा उलटाव कौन हैं आयशा खान जिन्होंने मुनव्वर फारुकी पर लगा डाले इल्ज़ाम ?