लोगों को पसंद आ रहे फीचर्स वाले कार, यहां पढ़ें देश की सबसे सस्ती Automatic Car की डिटेल

Automatic Car: ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की डिमांड भारतीय बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है। लोग ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों को खरीदना पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी कम बजट में आने वाली ऐसी कार को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको डैटसन रेडी गो (Datsun Redi Go) कार के बारे में बताएंगे। यह कम बजट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

डैटसन रेडी गो (Datsun Redi Go) कार के स्पेसिफिकेशन्स:

डैटसन रेडी गो (Datsun Redi Go) ऑटोमेटिक में कंपनी ने 999 सीसी का 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया है। यह इंजन 67.05 बीएचपी की अधिकतम पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमे लगे इंजन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये डैटसन रेडी गो (Datsun Redi Go) ऑटोमेटिक कार में 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित कराया गया है।

डैटसन रेडी गो (Datsun Redi Go) कार के फीचर्स:

डैटसन रेडी गो (Datsun Redi Go) कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स कंपनी उप्लब्ध कराती है।

कंपनी ने अपनी इस कार को छह कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया है। इनमें सेंडस्टोन ब्राउन, ब्लेड सिल्वर, ब्रॉन्ज ग्रे, फायर रेड, विविड ब्लू और ओपल व्हाइट कलर शामिल हैं।

डैटसन रेडी गो (Datsun Redi Go) कार के टॉप वेरिएंट को कंपनी ने ₹4,95,600 की शुरूआती एक्सशोरूम किमत पर बाजार में उपलब्ध कराया है और ऑन रोड इसकी कीमत ₹5,40,691 है।

डटसन को अभी भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया है लेकिन अगर आप इस माइलेज से भरपूर ऑटोमेटिक कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके सेकंड हैंड ऑप्शन को चूस कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अरबाज खान और शूरा खान की शादी: खास तस्वीरें और अनदेखी बातें Umang Police Event: दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का स्टाइलिश अंदाज़, नज़र आई ये खास जोड़ी बॉबी जीन कार्टर का असमय निधन: सिंगर आरोन कार्टर की बहन की अचानक मौत से फैंस हुए दुखी Salaar: दिन 1 कलेक्शन – बॉक्स ऑफिस में साल 2023 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए हुआ बड़ा उलटाव कौन हैं आयशा खान जिन्होंने मुनव्वर फारुकी पर लगा डाले इल्ज़ाम ?