Worlds Most Expensive TV

Worlds Most Expensive TV: दुनिया का सबसे महंगा 165 इंच का फ़ोर्डेबल टीवी लॉन्च

Worlds Most Expensive TV : दुनिया का सबसे महंगा टीवी: C SEED N1 कंपनी ने अपना नया टीवी बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 103 से लेकर 165 इंच की स्मार्ट टीवी की पूरी सीरीज पेश की है. इन टीवी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आप इन्हे फोल्ड कर सकते हैं मतलब यह एक Fordable TV हैं. जिनमे 4K स्क्रीन और HDR10+ सपोर्ट का डिस्प्ले मिलता है. इन सभी टीवी का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 3480 HZ है |

Worlds Most Expensive TV
Worlds Most Expensive TV : दुनिया का सबसे महंगा टीवी:

Worlds Most Expensive TV: C SEED TV ने जो Smart TV की रेंज पेश की है उन्हें दनिया की सबसे महंगी टीवी बताया जा रहा है। इन टीवी की स्क्रीन इतनी शार्प है कि आपको सब वैसा दिखाई देता है जैसे सबकुछ आपके सामने है.

Fordable TV: यह टीवी फ़ोर्डेबल है. मतलब इतनी बड़ी स्क्रीन वाली टीवी को आप फोल्ड कर सकते हैं. इनकी स्क्रीन इस तकनीक से बनाई गई है जिनमे आप 180 डिग्री तक रोटेट कर सकते हैं. इनमें 4K MicroLED डिस्प्ले दी गई है जो ऐल्युमिनियम बेस के साथ आती है। टीवी में एक स्क्रीन कोटिंग दी गई है जो ट्रू ब्लैक आउटपुट और HDR सपोर्ट करती है। टीवी में 16-बिट कलर प्रोसेसिंग फीचर मिलता है।

C SEED 165 Inch TV Features C SEED के 165 Inch TV में आपको 800 निट्स की मैक्सिमम ब्राइनेस मिलती है. टीवी का कलर टेम्प्रेचर लार्ज स्पेक्ट्रम पर एडजस्ट हो सकता है. C SEED N1 165 Inch TV में आपको 100W के स्पीकर्स मिलते हैं जिनका साउंड आउटपुट रेंज 60 हर्ट्ज़ से 22kHZ के बीच है। सी सीड N 1 टीवी के साथ एक्सटर्नल स्पीकर को कनेक्ट कर साउंड को बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 5 HDMI और यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। C SEED N1 मॉडल में गोल्ड, सिल्वर, ब्लैक और टाइटेनियम कलर्स में अवेलबल है C SEED 165 Inch TV Price C SEED 165 Inch TV की कीमत 184,200 डॉलर मतलब करीब 1,47,12,900 रुपये से शुरू होती है। C SEED N1 TV सीरीज के साथ सिनेमा एक्सपीरियंस काफी बेहतर होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अरबाज खान और शूरा खान की शादी: खास तस्वीरें और अनदेखी बातें Umang Police Event: दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का स्टाइलिश अंदाज़, नज़र आई ये खास जोड़ी बॉबी जीन कार्टर का असमय निधन: सिंगर आरोन कार्टर की बहन की अचानक मौत से फैंस हुए दुखी Salaar: दिन 1 कलेक्शन – बॉक्स ऑफिस में साल 2023 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए हुआ बड़ा उलटाव कौन हैं आयशा खान जिन्होंने मुनव्वर फारुकी पर लगा डाले इल्ज़ाम ?