कौन हैं आयशा खान जिन्होंने मुनव्वर फारुकी पर लगा डाले इल्ज़ाम ?
Ayesha Khan In BB 17: बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में आयशा खान घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाली हैं।
बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में एक नयी घटना दिखाई गई है
आयशा खान का वाइल्ड कार्ड एंट्री और मुनव्वर फारुकी पर लगाए गए इल्ज़ाम।
इस समय शो में वाइल्ड कार्ड की एंट्री का माहौल बदल चुका है, क्योंकि हाल ही में कोरियाई सिंगर अउरा ने भी इसमें हिस्सा लिया था।
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट प्रोमो में आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी पर बरसाया इल्ज़ाम।
आयशा खान ने बताया कि वे और मुनव्वर के बीच एक रिलेशनशिप थी, और मुनव्वर ने उन्हें धोखा दिया है।
इस बयान के साथ ही, आयशा खान ने कहा कि मुनव्वर की दिखाई गई छवि वास्तविकता में उनसे बिल्कुल अलग है।
उन्होंने मुनव्वर से माफी मांगने की भी मांग की है।
Learn more