asia cup 2022,babar azam reply to journalist,Babar Azan,Babar Azan on 3-0 defeat on India,Babar Azan Reply on Team India,cricket,Cricket headlines ,cricket hindi news,Headlines,India vs Pakistan,sports,Sports and Recreation

Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे इतने मैच! जीत को लेकर बाबर आजम ने की बड़ी बात

Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे इतने मैच! जीत को लेकर बाबर आजम ने की बड़ी बात : यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है. भारत का एशिया कप में पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस हाई वोल्टेज मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत के लिए एड़ी से ऊपर तक धक्का-मुक्की करेंगे।

भारतीय टीम को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से सावधान रहना होगा। सबसे खास बात यह है कि यह मैच उसी मैदान पर खेला जाएगा जहां दोनों टीमें पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली थीं। इस मैदान पर भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

इतना ही नहीं पाकिस्तान ने उस मैच में भारत के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी। आपसी विवाद के कारण दोनों देशों में द्विपक्षीय सीरीज बंद है, इसलिए दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में खेलती हैं। एशिया कप 2022 में दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं। इस बीच बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है।

भारत पाकिस्तान के बीच इतने मैच खेले जा सकते हैं
ऐसे में लीग स्टेज और सुपर 4 में दोनों के बीच दो मैच होने की उम्मीद है। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंच जाती हैं तो दोनों के बीच 3 मैच भी खेले जा सकते हैं। पत्रकार ने बाबर आजम से मैच के दबाव के बारे में पूछा तो उन्होंने इसका शानदार जवाब दिया.

बाबर आजम ने कही बड़ी बात
पाकिस्तान के कप्तान और तूफानी खिलाड़ी बाबर ने कहा, ‘देखिए दबाव कुछ नहीं होता, बस कोशिश होती है कि मैच को मैच की तरह खेला जाए. हालांकि बाबर आजम ने कहा कि वह एशिया कप में उसी अंदाज से खेलेंगे, जैसा टी20 में खेला था. विश्व कप उन्होंने कहा कि हां कुछ अलग तरह का दबाव होगा लेकिन हम पिछले विश्व कप की तरह कोशिश करेंगे.

हम अपने खेल पर ध्यान देंगे और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करेंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना हमारे हाथ में है, मैच का नतीजा नहीं। अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे तो परिणाम निश्चित रूप से हमारे पक्ष में आएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अरबाज खान और शूरा खान की शादी: खास तस्वीरें और अनदेखी बातें Umang Police Event: दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का स्टाइलिश अंदाज़, नज़र आई ये खास जोड़ी बॉबी जीन कार्टर का असमय निधन: सिंगर आरोन कार्टर की बहन की अचानक मौत से फैंस हुए दुखी Salaar: दिन 1 कलेक्शन – बॉक्स ऑफिस में साल 2023 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए हुआ बड़ा उलटाव कौन हैं आयशा खान जिन्होंने मुनव्वर फारुकी पर लगा डाले इल्ज़ाम ?